Dakshin Bharat Rashtramat

बस नहर में गिरी, पांच की मौत

बस नहर में गिरी, पांच की मौत

हुगली/भाषापश्चिम बंगाल के हुगली जिले के हरिपाल में मंगलवार को एक बस नहर में गिर गई, जिससे कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और २० अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन ने बताया कि कोलकाता जा रही एक बस पुल की सीमेंट की रेलिंग से टकरा गई और रेलिंग तो़डते हुए सुबह करीब नौ बजे गोजरमो़ड के निकट डाकतिया खल में गिर गई। उन्होंने बताया कि बस में सवार करीब ३० यात्रियों में से दो पुरुषों और तीन महिलाओं की मौत हो गई। जैन ने बताया, दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और एक को छो़डकर १९ अन्य का हरिपाल के अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमने गंभीर रूप से घायल एक यात्री को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के सिलसिले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है और पुलिस चालक की तलाश कर रही है। जैन ने कहा कि बस संवाहक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा, फोरेंसिक टीम बस की जांच के लिए घटनास्थल की तरफ जा रही है। यह यांत्रिक ग़डब़डी थी या यह चालक की गलती है, इसका अभी तक सत्यापन नहीं हो पाया है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture