Dakshin Bharat Rashtramat

कनिष्क गोल्ड ने की 824.15 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी

कनिष्क गोल्ड ने की 824.15 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी

चेन्नई। पंजाब नैशनल बैंक में देश के सबसे ब़डे लोन घोटाले की जांच के बीच एक और जूलरी कंपनी का बैंकिंग घोटाला सामने आया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जूलरी चेन कनिष्क गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ८२४.१५ करो़ड के लोन फ्रॉड को लेकर सीबीआई से जांच की मांग की है। कनिष्क का रजिस्टर्ड ऑफिस चेन्नै में है। इसके मालिक और प्रमोटर-डायरेक्टर भूपेश कुमार जैन और उनकी पत्नी नीता जैन हैं्। बैंकर्स ने कहा कि वे दंपती से संपर्क नहीं कर पाए हैं्। माना जा रहा है के वे अभी मॉरिशस में हैं्। सीबीआई ने अभी एफआईआर दर्ज नहीं की है। जिन १४ सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने कनिष्क को लोन दिया है उनमें एसबीआई सबसे आगे है। २५ जनवरी २०१८ को लिखे लेटर में एसबीआई ने कनिष्क पर रिकॉर्ड्स में फेरबदल और रातोंरात दुकान बंद करने का आरोप लगाया है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture