Dakshin Bharat Rashtramat

आईएनएक्स मीडिया मामले में ईडी ने कार्ति को जारी किया नया सम्मन

आईएनएक्स मीडिया मामले में ईडी ने कार्ति को जारी किया नया सम्मन

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में नया सम्मन जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, कार्ति को १५ फरवरी को मामले में जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। कार्ति की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।केंद्रीय जांच एजेंसी ने इससे पहले २ फरवरी को पेश होने का सम्मन जारी किया था। जिसके बाद कार्ति ने सूचित किया कि उनकी शीर्ष न्यायालय में इंटरलोक्यूटरी आवेदन लंबित है जिसकी वजह से वह पेश नहीं हो पाएंगे। कार्ति से इससे पहले १८ जनवरी को एजेंसी ने पूछताछ की है। कार्ति चिदंबरम ने संवाददाताओं से बात करते हुए तब कहा था कि इस मामले में अदालत में दायर अपनी याचिकाओं में उन्होंने जो कहा है वहीं उन्होंने जांचकर्ताओं से भी कहा है। जांच एजेंसी ने पिछले साल मई में कार्ति और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture