Dakshin Bharat Rashtramat

देश की सबसे बड़ी डकैती को किया विफल, 15 बदमाशों से अकेले भिड़ा कांस्टेबल

देश की सबसे बड़ी डकैती को किया विफल, 15 बदमाशों से अकेले भिड़ा कांस्टेबल

जयपुर। पुलिस की नाकामी पर सवाल उठाने की हो़ड में अक्सर पुलिसवालों की बहादुरी के किस्से कहीं खो जाते है। जयपुर के एक्सिस बैंक में देश की सबसे ब़डी डकैती के प्रयास को विफल करने का हीरो एक पुलिसवाला ही रहा है। जयपुर के रमेश मार्ग स्थित एक्सिस बैंक की मुख्य शाखा में जब १५ बदमाश घुसे तो कांस्टेबल सीताराम की बहादुरी के आगे वे पस्त हो गए और भाग ख़डे हुए। सीताराम ने ना केवल ९२५ करो़ड रुपए लुटने से बचाए अपितु पुलिस की गिरती साख को भी बचाया है।एक्सिस बैंक जिस मुख्य शाखा को बदमाशों ने लूटने की कोशिश की उसकी रैकी कई दिनों से की जा रही थी। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि १५ बदमाशों पूरी प्लानिंग के साथ बैंक पहुंचे थे। उन्होंने पहले बैंक के बाहर मौजूद निजी सुरक्षा कंपनी के गार्ड को बंधक बनाया। उसके बाद उन्होंने बैंक में प्रवेश किया। लेकिन जब वे पैसों को कट्टों में भर रहे थे उस दौरान बैंक परिसर में मौजूद पुलिसकर्मी सीताराम ने उन पर हवाई फायर कर दिया। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने भी इस वारदात के दौरान फायरिंग की। सीताराम के फायरिंग करने के बाद बदमाशों का प्लान फेल हो गया। इसी बीच पुलिस की चेतक टीम भी मौके पर पहुंच गई जिसके बाद बदमाश भाग ख़डे हुए। बैंक को लूटने आए सभी बदमाश हथियारबंद थे। पुलिस के अनुसार कांस्टेबल सीताराम वर्ष २०१५ में पुलिस में भर्ती हुआ है। वह फिलहाल जयपुर पुलिस लाइन में तैनात है जहां से उसकी ड्यूटी बैंक में लगाई गई थी। सीताराम की हिम्मत से देश की सबसे ब़डी डकैती टल गई। लेकिन अब पुलिस के लिए बदमाशों को पक़डना चुनौती है। क्योंकि जयपुर शहर के बीचोंबीच स्थित एक्सिस बैंक तक हथियारबंद बदमाश रात्रि करीब २.३० बजे पहुंच गए। इस दौरान उनके वाहन की किसी ने जांच तक नहीं की। जबकि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निगरानी में जयपुर शहर आने वाले व जाने वाले सभी रास्तों पर रात्रिभर नाकाबंदी रहती है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाश जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे। प्र्‍प्र्‍ृय्ंश्चझ्र्‍ ूय्ष्ठख़य् द्बष्ठ्र ठ्ठ·र्स्ैंत्रर्‍ ·र्ैंय् झ्श्नद्भय्फ्जयपुर शहर में जिस एक्सिस बैंक में डकैती का प्रयास हुआ है वह शहर का पॉश इलाका है। इतना ही नहीं इस क्षेत्र से कुछ दूरी पर ही सचिवालय स्थित है। इसके अतिरिक्त जयपुर पुलिस कमिश्ननरेट भी यहां से कुछ मिनटों की दूरी पर मौजूद है। इसलिए इस क्षेत्र में पुलिस पुख्ता सुरक्षा का दावा करती है। लेकिन हथियारबंद बदमाशों का इस बैंक तक पहुंचना पुलिस के लिए चुनौती है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture