Dakshin Bharat Rashtramat

भारतवासियों का सिर झुकने नहीं देंगे : राजनाथ

भारतवासियों का सिर झुकने नहीं देंगे : राजनाथ

अहमदाबाद। जम्मू-कश्मीर में ताब़डतो़ड हो रहे आतंकी हमलों को लेकर उठ रहे सवालों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि सेना और अन्य सुरक्षाबल अपने दायित्व को बखूबी अंजाम दे रहें है और लोगों को आश्वस्त रहना चाहिए कि वह भारतवासियों का सिर झुकने नहीं देंगे।गुजरात विश्वविद्यालय तथा रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित २४ वें अखिल भारतीय विधि विज्ञान कांग्रेस और गुजरात विश्वविद्यालय के संस्कृत केंद्र के उद्घाटन के सिलसिले में आए सिंह ने कहा कि सुरक्षाबल अपना दायित्व बखूबी निभा रहे। इसलिए सभी को आश्वस्त रहना चाहिए। वह भारतवासियों का सिर नहीं झुकने देंगे। जम्मू कश्मीर में सेना के कैंप पर आज हुए आतंकी हमले के बारे में पूछे गए एक प्रश्न पर सिंह ने कहा कि चूकि वहां सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अब भी जारी है, ऐसे में इस बारे में अभी कोई भी बयान देना उनके लिए उचित नहीं होगा। यह पूछे जाने पर कि हाल में आतंकी घटनाओं में कई सुरक्षाकर्मियों को जान गंवानी प़डी हैं, सिंह ने कहा कि ऐसा होना दु:खद तो हैं पर लोगों को आश्वस्त रहना चाहिए कि सुरक्षाबल अपना दायित्व बखूबी निभा रहे हैं। सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य से बात कर जम्मू में आज सेना के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के बारे में जानकारी ली। पुलिस महानिदेशक ने सिंह को सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले से जु़डी जानकारी से अवगत कराया और स्थिति से निपटने के लिए की जा रही कार्रवाई की जानकारी उन्हें दी। गृह मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि गृह मंत्री इस संबंध में रक्षा मंत्री और जम्मू-कश्मीर सरकार के साथ निरंतर संपर्क बनाए हुए है और मंत्रालय स्थिति पर क़डी नजर रखे हुए है। सिंह ने पुलिस महानिदेशक से कहा है कि केंद्र स्थिति से निपटने में हर संभव मदद देने को तत्पर है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture