नई दिल्ली। सीमा पार से संघर्षविराम उल्लंघन की बढती घटनाओं तथा जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले के बीच सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने मंगलवार को कहा कि भारत अपना आक्रामक रुख जारी रखेगा और सीमा पर किसी भी तरह की हरकत का मुंहतो़ड जवाब दिया जाएगा। जनरल रावत ने असम और अरुणाचल प्रदेश के स्कूली बच्चों से मुलाकात के कार्यक्रम से इतर संवाददताओं के साथ बातचीत में कहा कि सीमा पार से संघर्ष विराम उल्लंघन का करारा जवाब दिया जा रहा है और सेना अपने इस रुख को जारी रखेगी क्योंकि प़डोसी देश को सीधी बात समझ में नहीं आती। उन्होंने कहा कि ‘लातों के भूत बातों से नहीं मानते।‘ सेना प्रमुख ने कहा कि क़डी जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान के हौसले पस्त हैं लेकिन वह हताशा में संघर्षविराम उल्लंघन जैसी हरकतों को अंजाम दे रहा है। भारत इससे विचलित नहीं है क्योंकि वह अपनी ओर से पहल नहीं करता लेकिन सीमा पार से होने वाली हरकतों पर वह आक्रामक रवैया जारी रखते हुए इनका करारा जवाब देगा।
पाकिस्तान पर बोले जनरल रावत, लातों के भूत बातों से नहीं मानते
                                             पाकिस्तान पर बोले जनरल रावत, लातों के भूत बातों से नहीं मानते    
                     

