Dakshin Bharat Rashtramat

समाजसेवा करना चाहता था, दुर्घटनावश राजनीति में आ गया

समाजसेवा करना चाहता था, दुर्घटनावश राजनीति में आ गया

जयपुर। विदेश राज्य मंत्री जनरल वी. के. सिंह ने शनिवार को कहा कि वह दुर्घटनावश राजनीति में आ गए। जनरल (सेवानिवृत्त) सिंह ने शनिवार को एक डिम्ड विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में कहा, सेवानिवृत्ति के बाद समाज सेवा करने की मेरी इच्छा थी और ऐसे में उस दौरान चल रहे अन्ना हजारे के आंदोलन से मैं जु़ड गया। कुछ समय बाद मुझे लगा कि यह मंच राजनीति से जु़ड गया है तो मैं इससे अलग हो गया। लेकिन अचानक ऐसा मौका आया कि मैं दुर्घटनावश राजनीति में आ गया। उन्होंने आतंकवादी हाफिज सईद के राजनीति में आने को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा कि यह मसला पाकिस्तान पर ही छो़ड देना चाहिए कि वह (पाकिस्तान) आतंकवादी देश बनना चाहता है या अच्छा देश बनना चाहता है। सिंह ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि उनमें बदलाव लाने का बहुत दमखम है और वे इसे देश के विकास में लगाए। प़ढाई केवल डिग्री लेने तक ही सीमित नहीं होनी चाहिए बल्कि इसका उपयोग विकास में भी किया जाना चाहिए।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture