Dakshin Bharat Rashtramat

लखनऊ में कोविंद ने बौद्ध भिक्षु को अर्पित की श्रद्धांजलि

लखनऊ में कोविंद ने बौद्ध भिक्षु को अर्पित की श्रद्धांजलि

लखनऊ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को यहां बौद्ध भिक्षु प्रज्ञानंद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति वायुसेना के विशेष विमान से चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पहुंचे जहां राज्यपाल रामनाइक ने उनकी आगवानी की। बाद में राष्ट्रपति का काफिला रिसालदार पार्क स्थित बुद्ध विहार के लिए रवाना हो गया जहां कोविंद ने बौद्ध भिक्षु को पुष्पाजंलि अर्पित की। बौद्ध भिक्षु का लंबी बीमारी के बाद यहां किंग जॉर्ज के मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में ३० नवंबर को निधन हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को रिसालदार पार्क में बुद्ध विहार में रखा गया है। वर्ष १९४२ में श्रीलंका से भारत आए प्रज्ञानन्द उन सात भिक्षुओं में शामिल थे जिन्होंने १४ अक्टूबर १९५६ को नागपुर में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को ’’धम्म दीक्षा’’ दी थी। बुद्ध विहार में एक संक्षिप्त प्रवास के बाद राष्ट्रपति बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के सातवें दीक्षांत समारोह में प्रमुख अतिथि बने। उनके साथ पत्नी सविता कोविंद भी मौजूद थी। कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक, प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन और यूजीसी के चेयरमैन वीएस चौहान भी थे।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture