Dakshin Bharat Rashtramat

शिवसेना ने राहुल गांधी की तारीफ की

शिवसेना ने राहुल गांधी की तारीफ की

मुंबई। भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने सोमवार को राहुल गांधी की भरपूर प्रशंसा की और नतीजे की परवाह किए बगैर गुजरात चुनाव संग्राम ल़डने के लिए कांग्रेस के नए अध्यक्ष की सराहना की। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने कहा कि अमेठी से सांसद ४७ वर्षीय राहुल गांधी ने बेहद नाजुक मो़ड पर इस सबसे पुरानी पार्टी का बागडोर संभाला है।शिवसेना के मुखपत्र सामना में प्रकाशित एक संपादकीय में लिखा है, राहुल गांधी ने बेहद नाजुक मो़ड पर कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी स्वीकार की है। उन्हें शुभकामना देने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। मराठी दैनिक अखबार लिखता है, अब राहुल गांधी को फैसला करने दें कि वह कांग्रेस को सफलता के शिखर पर ले जाना चाहते हैं या रसातल में। पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी ने गुजरात में अंतिम चुनावी परिणाम की परवाह किए बगैर चुनाव प्रचार में खुद को झोंका।इसके अनुसार, जब हार के डर से (भाजपा के) ब़डे ब़डे महारथियों के चेहरे स्याह प़ड गए थे तब राहुल गांधी नतीजे की परवाह किए बगैर चुनावी रण में ल़ड रहे थे। यही आत्मविश्वास राहुल को आगे ले जाएगा। भाजपा एवं नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए शिवसेना ने पूछा, जो यह सोचते हैं कि बीते ६० बरस में कुछ नहीं हुआ और भारत ने सिर्फ इन्हीं तीन साल में प्रगति की है, ऐसा जिन्हें लगता है वे इंसान हैं या मूर्खता के प्रतीक? पार्टी ने दावा किया, कौन जानता है कि हमारे सामने ऐसा नया इतिहास रख दिया जाए कि भारत ने बीते एक साल में ही आजादी हासिल की और यह भी कि १५० वर्ष का आजादी का आंदोलन एक झूठ है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture