Dakshin Bharat Rashtramat

शत्रुघ्न सिन्हा ने की मोदी-शाह की तारीफ

शत्रुघ्न सिन्हा ने की मोदी-शाह की तारीफ

नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से विभिन्न मुद्दों पर पार्टी की आलोचना करते रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को बधाई दी है। बिहार की पटना साहिब सीट से सांसद सिन्हा ने गुजरात और हिमाचल चुनाव प्रभारी वित्त मंत्री अरुण जेटली और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को भी बधाई दी है। सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘अथक, ईमानदार, ऊर्जावान और जादुई प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई। गुजरात और हिमाचल प्रदेश की ब़डी जीत के लिए महान रणनीतिकार व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली को बधाई। नड्डा और हमीरपुर से पार्टी सांसद अनुराग ठाकुर को बधाई देते हुए सिन्हा ने उम्मीद जताई कि इन नेताओं के अथक प्रयासों का लाभ इन्हें मिलेगा।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture