Dakshin Bharat Rashtramat

हेलीकॉप्टर मामले में गुजराल को जमानत

हेलीकॉप्टर मामले में गुजराल को जमानत

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में एयर मार्शल (अवकाश प्राप्त) जेएस गुजराल को बुधवार को जमानत दे दी। इस संबंध में वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी और अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज है। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अरविन्द कुमार ने सम्मन मिलने के बाद अदालत में उपस्थित हुए गुजराल को दो लाख रुपए के निजी मुचलके और दो लाख रुपए की जमानत राशि पर जमानत दे दी। सितंबर में अदालत की ओर से जारी सम्मन पर त्यागी और अन्य लोग भी अदालत में न्यायाधीश के समक्ष उपस्थित हुए। ये लोग फिलहाल जमानत पर हैं।अदालत ने जांच एजेंसियों को निर्देश दिया कि आरोपपत्र और संबंधित सभी दस्तावेजों की प्रति आरोपी को सौंपी जाए। मामले में अगली सुनवाई अब ३० मई को होगी। विशेष अदालत ने १९ सितंबर को गुजराल, त्यागी, उनके रिश्तेदार संजीव उर्फ जूली और वकील गौतम खेतान को सम्मन जारी किया था।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture