नई दिल्ली। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर के मिशन राम मंदिर की कोशिशों को गुरुवार को करारा झटका लगा है। दरअसल, एक चैनल के स्टिंग में यह दावा किया गया है कि मंदिर निर्माण के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को पैसों का ऑफर दिया जा सकता है। यह ऑफर १ करो़ड रुपए से २० करो़ड रुपए तक हो सकता है। इस खुलासे के बाद मंदिर निर्माण के लिए आपसी बताचीत से हल निकालने की श्रीश्री की कोशिश के लिए मुश्किल पैदा हो सकती हैं। चैनल के स्टिंग में पक्षकार निर्मोही अखा़डा के महंत दिनेंद्र दास मंदिर के बदले पैसे का ऑफर की बात कहते देखे जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ’’लोगों की आपस में बातचीत हुई है कि वहां पर मंदिर बने, वहां मंदिर बन गया। मस्जिद का मामला है तो वहां पर अपनी जमीन है। विद्या कुंद के पास वहां पर जमीन दे दी जाएगी।’’ उन्होंने कहा, ’’१ करो़ड, २ करो़ड, १० करो़ड, २० करो़ड रुपए दिए जा सकते हैं। जैसे उनकी खुशी से मंदिर बन जाए।’’ उन्होंने कहा, ’’समझौता यही होगा कि आप पैसे लेकर हट जाओ और मंदिर बनने दो।’’ स्टिंग में दास यह कहते हुए देखे जा सकते हैं कि सुन्नी वक्फ बोर्ड से बात की जाएगी और मुकदमे में खर्च पैसे भी दिए जाएंगे। अयोध्या में जब श्री श्री रविशंकर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बाद में बात करने की बात कही है। वहीं सुन्नी वक्फ बोर्ड और मुख्य पक्षकार हाजी महबूब ने इस वीडियो में दिए गए बयान को मूर्खतापूर्ण बताया है।
सुन्नी बोर्ड को पैसों के ऑफर का खुलासा
सुन्नी बोर्ड को पैसों के ऑफर का खुलासा