Dakshin Bharat Rashtramat

मध्यस्थता करने वाले श्री श्री कौन?: वेदांती

मध्यस्थता करने वाले श्री श्री कौन?: वेदांती

अयोध्या। श्री श्री रविशंकर ने अयोध्या विवाद के समाधान की पेशकश के साथ गुरुवार को अयोध्या में सभी पक्षकारों से मुलाकात की। श्री श्री रविशंकर ने सभी पक्षों से मुलाकात के बाद कहा कि एक बार पास होने के लिए १०० बार फेल होने के लिए वह तैयार हैं। इसके साथ ही कहा कि अयोध्या विवाद के समाधान के लिए आशान्वित हैं। इस पर भाजपा के पूर्व सांसद राम विलास वेदांती ने सख्त ऐतराज जताते हुए कहा है, ’’श्री श्री रविशंकर मध्यस्थता करने वाले कौन हैं? उनको अपना एनजीओ चलाना चाहिए और विदेशी फंड को जमा करना चाहिए। मेरा मानना है कि उन्होंने अकूत संपत्ति अर्जित कर ली है और उस जांच से बचने के लिए राम मंदिर मुद्दे में कूद प़डे हैं।’’ डॉ. रामविलास दास वेदांती ने कहा कि श्री श्री रविशंकर को इस मामले में नहीं प़डना चाहिए। वह चाहते हैं कि मंदिर और मस्जिद एक साथ बने, लेकिन उनका फॉर्मूला हमें मंजूर नहीं। वे अपने फायदे के लिए अयोध्या आ रहे हैं। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या विवाद के मसले पर ब़डा बयान देते हुए कहा है कि अब इस मसले पर बातचीत का कोई मतलब नजर नहीं आ रहा क्योंकि बहुत देर हो गई है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture