Dakshin Bharat Rashtramat

विवादों में घिरी पद्माावती की रिलीज की तारीख टली

विवादों में घिरी पद्माावती की रिलीज की तारीख टली

मुंबई। विवादों में घिरी पद्मावती के निर्माताओं ने रविवार को कहा कि उन्होंने संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को रिलीज करने की प्रस्तावित तारीख टाल दी है। अपने बयान में वायाकॉम१८ मोशन पिक्चर्स के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने स्वेच्छा से यह फैसला किया है। पद्मावती के निर्माण में शामिल स्टूडियो वायाकॉम१८ मोशन पिक्चर्स ने स्वेच्छा से फिल्म को रिलीज करने की तारीख एक दिसंबर २०१७ से आगे ब़ढा दी है।प्रवक्ता ने कहा कि वायाकॉम१८ मोशन पिक्चर्स देश के कानून और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) जैसी वैधानिक संस्थाओं का पूरा सम्मान करती है । उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार और कानून का पालन करने वाले कॉरपोरेट नागरिक के तौर पर वह स्थापित प्रक्रियाओं एवं परंपराओं का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है । बयान के मुताबिक, हमें यकीन है कि हम फिल्म रिलीज करने के लिए जरूरी मंजूरी जल्द ही हासिल कर लेंगे । सीबीएफसी यानी सेंसर बोर्ड से प्रमाण-पत्र हासिल करने से पहले ही विभिन्न मीडिया चैनलों को यह फिल्म दिखाए जाने से बिफरे बोर्ड के प्रमुख प्रसून जोशी शनिवार को पद्मावती के निर्माताओं पर जमकर बरसे थे। सीबीएफसी ने फिल्म को वापस निर्माता के पास भेज दिया था, क्योंकि प्रमाणन का आवेदन अधूरा था । बयान में कहा गया, ‘हम एक जिम्मेदार, कानून का पालन करने वाले कॉरपोरेट नागरिक हैं और देश के कानून एवं केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड सहित हमारी सभी संगठनों एवं वैधानिक संस्थाओं के प्रति हमारा पूरा सम्मान है।’’ स्टूडियो ने कहा कि वह जल्द ही फिल्म की रिलीज की नई तारीख जारी करेगा। इस बीच, फिल्मी हस्तियां भंसाली और उनकी टीम के समर्थन में आ गई है। कई अग्रणी कलाकारों ने इसे रचनात्मक आजादी पर हमला करार दिया है ।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture