Dakshin Bharat Rashtramat

पंजाब और मध्यप्रदेश सहित राजस्थान में पद्मावती फिल्म बैन!

पंजाब और मध्यप्रदेश सहित राजस्थान में पद्मावती फिल्म बैन!

जयपुर/ नई दिल्ली/ भोपाल/ चंडीग़ढ। राजस्थान सहित मध्यप्रदेश और पंजाब सरकार ने पद्मावती फिल्म राज्य में बैन कर दी है। मध्यप्रदेश में राजपूत समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर फिल्म का विरोध जताया। इस पर चौहान ने कहा कि भले ही सेंसर बोर्ड हरी झंडी दे दे, लेकिन फिल्म एमपी में रिलीज नहीं होगी।इसकी शुरुआत मध्यप्रदेश से हुई। शिवराज के ऐलान के कुछ देर बाद पंजाब की कांग्रेेस सरकार ने भी फिल्म पर बैन का ऐलान किया। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि किसी को भी इतिहास को तो़डने-मरो़डने का हक नहीं है। जो फिल्म इतिहास से छे़डछा़ड करती है उसे राज्य में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ऐतिहासिक तथ्यों से छे़डछा़ड किसी को स्वीकार नहीं है, और जो इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं वो ठीक ही कर रहे हैं। राजस्थान की भाजपा सरकार ने भी प्रदेश में फिल्म का प्रदर्शन नहीं करने की बात कह दी।इधर, सुप्रीम कोर्ट ने विवादों में घिरी फिल्म पद्मावती के मामले में दखल देने से इनकार कर दिया है।फ्रूद्यज्झ्य्ध् ·र्ैंह् द्नय्ज्झ्य् ·र्ैंय् द्मह्यट्टफ्भाजपा ने हरियाणा भाजपा के चीफ मीडिया को-ऑर्डिनेटर कुंवर सूरजपाल अम्मू को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अमु ने दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली का सिर काट कर लाने वाले को १० करो़ड रुपए का ईनाम देने का ऐलान किया था। सूरजपाल ने पद्मावती फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का रोल करने वाले रणवीर सिंह के पैर को तो़डने की धमकी भी दी थी। भाजपा के हरियाणा प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन ने कहा कि पार्टी ऐसे बयानों के खिलाफ है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture