Dakshin Bharat Rashtramat

सपा धर्मनिरपेक्षता के लिए लड़ने वाले दलों का समर्थन करेगी : अखिलेश

सपा धर्मनिरपेक्षता के लिए लड़ने वाले दलों का समर्थन करेगी : अखिलेश

कोलकाता। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को दावा किया कि भाजपा लोगों को बेवकूफ बनाने में माहिर है। उन्होंने कहा कि सपा देश में धर्मनिरपेक्षता के लिए ल़डने वाली तृणमूल कांग्रेस और अन्य पार्टियों का समर्थन करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी २०१९ के लोकसभा चुनावों में ब़डी भूमिका अदा करेगी । सपा के आठवें राज्य सम्मेलन में उन्होंने यहां कहा, हम धर्मनिरपेक्षता के लिए ल़डाई को मजबूत करने में बलिदान देने को तैयार हैं। हम धर्मनिरपेक्षता के लिए ल़डने वालों को समर्थन देने को तैयार हैं । और इसके लिए हम दीदी को अपना समर्थन देते हैं । उन्होंने कहा कि देश को ऐसे नेताओं की जरूरत है जो धर्मनिरपेक्षता के लिए ल़डाई में नेतृत्व कर सकें ।अखिलेश आज ममता से मुलाकात करने वाले हैं । यह पूछे जाने पर कि क्या सपा तृणमूल कांग्रेस के साथ संयुक्त मोर्चा बनाएगी , यादव ने कहा वह उनसे शिष्टाचार भेंट करने जाएंगे । उन्होंने आरोप लगाया, भाजपा झूठ बोलने में माहिर है । वे इस तरह झूठ बोलते हैं लोग उनपर विश्वास करने लगते हैं । नोटबंदी, जीएसटी और डिजिटल भारत और मेक इन इंडिया के नाम पर भाजपा ने लोगों से झूठ बोला।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture