नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। राजधानी में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए योगी आदित्यनाथ ने मोदी से प्रधानमंत्री निवास ७, लोक कल्याण मार्ग जाकर मुलाकात की। समझा जाता है कि उन्होंने प्रधानमंत्री को उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव में पार्टी की जीत का ब्यौरा दिया। राज्य के निकाय चुनाव के शुक्रवार को आए नतीजों में भाजपा ने महापौर के १६ में से १४ पदों पर जीत हासिल की है। इसके अलावा नगरपालिका और नगर पंचायत चुनाव में भी पार्टी ने अच्छी जीत दर्ज की है।
योगी ने की मोदी से मुलाकात
योगी ने की मोदी से मुलाकात