Dakshin Bharat Rashtramat

बाबरी विध्वंस की 25वीं बरसी पर लगे आपत्तिजनक पोस्टर

बाबरी विध्वंस की 25वीं बरसी पर लगे आपत्तिजनक पोस्टर

मेरठ। अयोध्या में बाबरी विध्वंस की २५वीं बरसी पर उत्तर प्रदेश के दो शहरों मेरठ और बिजनौर में आपत्तिजनक पोस्टर चिपके दिखे। मेरठ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने बताया कि एक संगठन के नाम से यहां कुछ पोस्टर चिपकाए गए थे। एन पोस्टरों से सामाजिक सौहार्द बिग़डने की आशंका थी। उन पोस्टरों को हटवा दिया गया। पोस्टर लगाने वालों की तलाश की जा रही है। वैसे ही पोस्टर बिजनौर में भी लगे देखे गए। पुलिस ने पोस्टरों को हटवाकर इन्हें लगाने वालों की तलाश शुरू कर दी है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture