Dakshin Bharat Rashtramat

कभी पूजा की थाली नहीं पकडने वाले राहुल अब मंदिरों के चक्कर लगा रहे : शिवराज

कभी पूजा की थाली नहीं पकडने वाले राहुल अब मंदिरों के चक्कर लगा रहे : शिवराज

अंकलेश्वर (गुजरात)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने आज गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस तथा इसके उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर चौतरफा हमला बोला जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना गुजरात की दो महान हस्तियों महात्मा गांधी और सरदार पटेल से की। भरूच जिले के अंकलेश्वर में भाजपा की गुजरात गौरव यात्रा के अंतिम दिन आयोजित सभा में उन्होंने अपने खास लहजे में श्री गांधी की गुजरात के हालिया मंदिर दौरों के चुनाव प्रेरित होने का व्यंग्य भी किया और कहा कि जिस व्यक्ति ने आज तक पूजा की थाली नहीं उठाई वह अब मंदिरों में जाकर बडे बडे तिलक लगा रहा है और मालाए पहन रहा है। उन्होंने कहा, राहुल गांधी आज कल बहुत धार्मिक हो गए हैं। मंदिर जा रहे हैं और न केवल मंदिर जा रहे हैं बल्कि बडे बडे तिलक लगा रहे हैं और मालाएं पहन रहे हैं। जिस आदमी ने कभी पूजा की थाली नहीं उठाई वह राम-राम कर रहे हैं, मां दुर्गा के मंदिर में पहुंच जा रहे हैं।’’ ज्ञातव्य है कि गांधी ने पिछले माह गुजरात में अपने चुनाव अभियान की शुरूआत द्वारका के जगत मंदिर में पूजा कर की थी।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture