Dakshin Bharat Rashtramat

दुश्मन के दांत खट्टे करने नौसेना में आया आईएनएस किल्टन

दुश्मन के दांत खट्टे करने नौसेना में आया आईएनएस किल्टन

नई दिल्ली। देश के सबसे घातक वॉरशिप आईएनएस किल्टन को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा की उपस्थिति में भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया है। दुश्मनों की सबमरीन का खात्मा करने की क्षमता रखने वाला किल्टन वॉरशिप स्वदेशी है। नौसेना डॉकयार्ड की ओर से जारी बयान के मुताबिक इस सबमरीन को प्रोजेक्ट २८ के तहत तैयार किया गया है।नौसेना प्रमुख सुनील लांबा की मौजूदगी में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने विशाखापट्ट्नम नेवल डॉकयार्ड में वॉरशिप को कमीशन किया है। आईएनएस किल्टन उन चार एएसडब्ल्यू कार्वेट्स में से एक है जिन पर करीब ७८०० करो़ड रुपये खर्च ्हुए हैं्।आईएनएस कमोरटा और आईएनएस कदमट्ट को पहले ही नेवी में कमीशन किया जा चुका है। इसकी खास बात है कि यह दुश्मन के जहाजों का पता लगाने और भारतीय जहाजों को सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम है। किल्टन की कई खासियतें हैं, जिनमें सबसे ब़डी यह है कि यह मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ बनी है। ये नेवी का पहला ऐसा वॉरशिप है जिसमें स्वीडन से आए कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture