Dakshin Bharat Rashtramat

अब सिर गिनाकर रचा जाएगा इतिहास : कालवी

अब सिर गिनाकर रचा जाएगा इतिहास : कालवी

जयपुर । संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ’’पद्मावती’’ को लेकर श्री राजूपत करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने बुधवार को चेतावनी देते हुए कहा है कि राजपूतों ने सिर कटाकर इतिहास रचा था अब सिर गिनाकर इतिहास दोहराया जाएगा।कालवी ने बुधवार को जयपुर के राजपूत सभा भवन में फिल्म ’’पद्मावती’’ की रिलीज डेट १ दिसम्बर को भारत बंद का आह्वान किया और सख्त लहजे में निर्माताओं से फिल्म को रिलीज नहीं करने के लिए कहा। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि राजपूत अनुशासन से जीवन व्यतीत करता है, लेकिन उसके शांत स्वाभाव को गलत नहीं समझा जाए। कोटा के मॉल में ’’पद्मावती’’ का ट्रेलर दिखाने पर हुई तो़डफो़ड को लेकर कालवी ने कहा कि धैर्यशील राजपूत युवा सुनवाई नहीं होने पर अब गैर अनुशासित होने को मजबूर होने लगे हैं, इसे चेतावनी समझा जाए।ख्रर्‍्यझ्·र्ैंय् द्धष्ठट्टर्‍ ज्स्फ्र्‍, ध्ष्ठ्य·र्ैंद्म द्बस्र र्फ्ष्ठ फ्द्बद्वय्र्य्ंर्रैंख्य् द्मब्र्‍्र वहीं ’’पद्मावती’’ व संजय लीला भंसाली के समर्थन में आई फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की प्रतिक्रिया पर उन्होंने कहा कि उनके पिता प्रकाश पादुकोण जब बैडमिंटन खेलते थे, तो मैं बासकेट बॉल खेला करता था। इसलिए वे तब से उस परिवार को जानते हैं। वह (दीपिका) मेरी बेटी जैसी है, लेकिन मैं उसको पुन: समझाउंगा नहीं।साथ ही संजय लीला भंसाली के समर्थन में पूरे बॉलीवुड से आई प्रतिक्रिया पर कालवी ने तंज कसते हुए कहा कि जो प्रतिदिन शौहर बदलते हैं, उन्हेंं क्या पता कि जौहर क्या होता है? गौरतलब है कि फिल्म पद्मावती को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे है। भंसाली पर आरोप है कि उन्होंने इतिहास के साथ छे़डछा़ड करते हुए इस फिल्म का निर्माण किया है। मंगलवार को कोटा के मॉल में स्थित सिनेमा हॉल में ’’पद्मावती’’ का ट्रेलर दिखाने पर तो़डफो़ड की गई और पथराव भी हुआ था।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture