Dakshin Bharat Rashtramat

तीन आतंकवादी पक़डे गए

तीन आतंकवादी पक़डे गए

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के गुरुवार से शुरू किए गए तलाशी अभियान के दौरान तीन आतंकवादी पक़डे गए जबकि तीन फरार आतंकवादियों की तलाश जारी है। पुलिस महानिरीक्षक मुनीर खान ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, कुलगाम के वाल्टिंगू में हिजबुल मुजाहिद्दीन (एचएम) तथा लश्कर-ए-तैयबा के छह आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी), सेना तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने मंगलवार को तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि जवान जब संबंधित क्षेत्र की ओर ब़ढ रहे थे, तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। खान ने बताया कि इस मुठभे़ड में १०वें सिख रेजीमेंट का एक जवान शहीद हो गया जबकि सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी मुज्जमिल को मार गिराया। उन्होंने कहा, हमने कुलगाम में हुई मुठभे़ड में एक जवान खो दिया जबकि इस अभियान के दौरान तीन आतंकवादियों को पक़डने में कामयाबी हासिल की।उन्होंने बताया कि वनगाम में सुरक्षा बलों ने एक ए के-४७ राइफल, कार्बाइन तथा बंदूक के साथ लश्कर के शम्सूल विकार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा, विकार मालापोर में छह मई को पुलिस दल पर हुए हमले के बाद से आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय था। वह लश्कर-ए-तैयबा से जु़डा हुआ था। वह एक अन्य आतंकवादी शकूर डार के साथ कई आतंकवादी करतूतों में शामिल था।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture