Dakshin Bharat Rashtramat

नेपाल सीमा पर हनीप्रीत की तलाश तेज

नेपाल सीमा पर हनीप्रीत की तलाश तेज

महाराजगंज (उप्र)। गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा की गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत की तलाश में सुरक्षा एजेंसियों ने महाराजगंज में भारत-नेपाल सीमा पर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि केन्द्र और राज्य की खुफिया एजेंसियों के अधिकारी यहां पिछले कुछ दिनों से डेरा डाले हुए हैं और सीमा पर होने वाली प्रत्येक गतिविधि पर क़डी नजर रखे हुए हैं। सशस्त्र सीमा बल के उप महानिरीक्षक रंजीत सिंह ने आज बताया कि सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की सीमा पर लगी सभी चौकियों को सतर्क रहने का निर्देश देते हुए कहा गया है कि यह सुनिश्चित करें कि हनीप्रीत भारत-नेपाल सीमा के जरिए देश से बाहर ना जाने पाए। उन्होंने बताया, एसएसबी के जवानों से कहा गया है कि सीमा पार जाने वालों की पहचान सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा सादे कप़डों में महिला सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती की गई है तथा सीमा पार जाने वाले हर वाहन की गहन जांच प़डताल की जा रही है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture