Dakshin Bharat Rashtramat

बीएचयू मामला : तीन अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट हटाए गए

बीएचयू मामला : तीन अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट हटाए गए

वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार ने कथित छे़डछा़ड के एक मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों पर लाठीचार्ज किए जाने के संबंध में तीन अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट और दो पुलिसकर्मियों को सोमवार को हटा दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लंका पुलिस थाना प्रभारी राजीव सिंह को हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है। जैतपुरा पुलिस थाना प्रभारी संजीव मिश्रा को उनकी जगह पर तैनात किया गया है। इसके अलावा भेलूपुर के क्षेत्राधिकारी निवेश कटियार को हटाकर उनके स्थान पर कोतवाली क्षेत्राधिकारी अयोध्या प्रसाद को नियुक्त किया गया है। वाराणसी के जिला सूचना कार्यालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि तीन अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह, सुशील कुमार गोंड और जगदम्बा प्रसाद सिंह को भी हटा दिया गया है। कथित छे़डखानी की एक घटना के खिलाफ बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में शनिवार रात को छात्रों के विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया था। इन प्रदर्शनकारियों पर पुलिस के लाठीचार्ज में महिलाओं समेत कई छात्र और दो पत्रकार भी घायल हुए थे। इस बीच इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है और मुख्यमंत्री ने आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पारित राजनीतिक प्रस्ताव की जानकारी देने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture