Dakshin Bharat Rashtramat

रेलवे में लालफीताशाही होगी खत्म : पीयूष गोयल

रेलवे में लालफीताशाही होगी खत्म : पीयूष गोयल

नई दिल्ली/मुंबई। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि रेलवे के व्यवस्थित और सुरक्षित संचालन के लिए लालफीताशाही को खत्म किया जाएगा और रेल सुरक्षा के लिए क़डे फैसले लिए जाएंगे। मुंबई के एलफिंस्टन रेल हादसे में भगद़ड के कारण २३ लोगों मारे जाने की घटना के बाद गोयल ने अधिकारियों की शनिवार को आपात बैठक बुलाई और कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सबसे प्रमुख है और इसको लेकर किसी भी तरह की लालफीताशाही नहीं चलने दी जाएगी।

सभी रेलवे स्टेशनों पर अब अनिवार्यरूप से ओवर फुट ब्रिज का निर्माण किया जाएगा और अधिकारियों को दी गई परियोजनाओं पर निर्धारित समय पर काम पूरा करना होगा।

बैठक के बाद गोयल ने ट्वीट कर कहा कि सभी रेलवे स्टेशनों पर अब अनिवार्यरूप से ओवर फुट ब्रिज का निर्माण किया जाएगा और अधिकारियों को दी गई परियोजनाओं पर निर्धारित समय पर काम पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। रेल मंत्री ने कहा कि रेल परियोजनाओं की जमीनी हकीकत का पता लगाने और परियोजनाओं के काम को गति देने के लिए दो अधिकारियों का दल फील्ड में तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लालफीताशाही नहीं चलेगी और महाप्रबंधक रेल सुरक्षा को लेकर जो कदम उठाना चाहते हैं, वह इस पर खर्च करने के लिए अधिकृत होंगे।

 

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture