Dakshin Bharat Rashtramat

इटालियन चश्मा उतार कर गुजराती चश्मा पहने राहुल गांधी : अमित शाह

इटालियन चश्मा उतार कर गुजराती चश्मा पहने राहुल गांधी : अमित शाह

पोरबंदर। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को विकास को सही तरीके से देखने के लिए इटालियन चश्मा उतार कर गुजराती चश्मा पहनना चाहिए।शाह ने सोमवार क यहां पार्टी की दूसरी गुजरात गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाने के मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि गांधी को लगता है कि वह इस बार गुजरात में जीत जायेंगे पर राज्य की जनता उन्हें वोट नहीं देगी।भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि गांधी गुजरात में इस बार जीत का दिवास्वप्न देख रहे हैं जबकि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद कांग्रेस महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड, मणिपुर, उत्तराखंड आदि राज्यों से एक के बाद एक साफ हो गई है और भाजपा ने वहां सत्ता हासिल की है। उत्तर प्रदेश में तो भाजपा ने तीन चौथाई के प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई है। उन्होंने मोदी सरकार के पिछले तीन साल में १०६ विकास योजनाओं को मंजूरी मिलने तथा गुजरात में नर्मदा योजना समेत कई महत्वपूर्ण योजनाओं को स्वीकृति और इस दौरान हुए कामकाज तथा गुजरात में भाजपा के २२ साल के शासन में हुए विकास का विस्तृत आंकडा पेश करते हुए कहा कि भाजपा ने गुजरात से गुंडागर्दी और कांग्रेस दोनो का सफाया करने का काम किया है। भाजपा के तीन साल के कामकाज का हिसाब मांगने वाले गांधी को पहले गुजरात के साथ उनकी तीन पीढियों की ओर से किए गए अन्याय का हिसाब देना चाहिए। शाह ने अपने खास लहजे में कहा कि कांग्रेस पूछती है कि भाजपा क्यों गौरव यात्रा निकाल रही है तो उसे समझना चाहिए कि उसे गुजरात के विकास, २४ घंटे बिजली उपलब्ध कराने, दूर दराज तक नर्मदा का पानी उपलब्ध कराने और राज्य को कांग्रेस के शासन के कफ्र्यू और कुशासन तथा अंडरवर्ल्ड के आतंक से मुक्ति दिलाने का गौरव है। उन्होंने इस मौके पर स्थानीय डॉन मम्मूमिया पंजू मिया तथा अन्य का नाम भी लिया। उन्होने यह भी कहा कि गुजरात में विधानसभा चुनाव दिसंबर के पहले सप्ताह में होंगे। हालांकि चुनाव आयोग ने अब तक इसकी घोषणा नहीं की है।ज्ञातव्य है कि शाह ने रविवार को सरदार पटेल की जन्मभूमि मध्य गुजरात के करमसद से पहली गुजरात गौरव यात्रा को रवाना किया था। उसका नेतृत्व उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल कर रहे हैं जबकि आज से शुरू हुई दूसरी यात्रा की अगुवाई प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघाणी कर रहे हैं। दोनो यात्राएं कुल ४००० किमी की दूरी तय कर १८२ में १४९ विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेंगी। १६ अक्टूबर को इनके समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिरकत करेंगे।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture