नई दिल्ली। मंगलवार को उच्चतम न्यायालय ने मुसलिम महिलाओं के हितों के मद्देनजर तीन तलाक पर फैसला सुनाते हुए इसे खत्म कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को असंवैधानिक बताया है। साथ ही इस पर छह महीने के भीतर सरकार को कानून बनाने का निर्दश भी दिया है। इस फैसले की सर्वत्र सराहना हो रही है। कांग्रेस पार्टी ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है।
पढ़े > तीन तलाक खत्म, एक ऐतिहासिक फैसला
कांग्रेस के कई नेता इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए इसकी सराहना कर रहे हैं। कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने भी मंगलवार को सर्वोच्च अदालत के तीन तलाक पर आए फैसले की सराहना करते हुए कहा है कि इसका समर्थन किया है। मजे की बात यह है कि उन्होंने इस मामले में यूटर्न लिया है।
ट्रिपल तलाक के पक्ष में कोर्ट में दलीलें रखने वाले कांग्रेस नेता और सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने आज कहा, यहम फैसले का सम्मान करते हैं। यह पर्सनल लॉ की हिफाजत करता है और साथ ही ट्रिपल तलाक की प्रथा की निंदा करता है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों तक वे ही तीन तलाक के पक्ष में थे। कपिल सिब्बल ने इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए इसकी तुलना राम मंदिर से की थी। आज उन्होंने पलटी खाई है क्योंकि उनकी पार्टी ने फैसले का स्वागत किया है।