Dakshin Bharat Rashtramat

राजनाथ सिंह ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

राजनाथ सिंह ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

नई दिल्ली। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर भारत, खासकर हरियाणा में आज सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की जहां बलात्कार मामले में डेरा सच्चा सदा प्रमुख को दोषी ठहराए जाने के बाद हुई हिंसा में ३१ लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है। केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि और खुफिया ब्यूरो के प्रमुख राजीव जैन समेत शीर्ष अधिकारियों ने हरियाणा, पंजाब, चंडीग़ढ, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की स्थिति का विस्तृत ब्यौरा पेश किया। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अर्धसैनिक बलों के प्रमुख भी इस बैठक में मौजूद थे। पूरे मामले से परिचित एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री को कानून व्यवस्था बनाए रखने और शांति स्थापित करने के लिए उठाए गए कदमों से अवगत कराया गया है। माना जा रहा है कि उन्हें इस बात से भी अवगत कराया गया है कि पंचकूला और सिरसा में स्थिति बेहद तनावपूर्ण है जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture