Dakshin Bharat Rashtramat

राजस्थान में इंट्रास्टेट हवाई सेवा और रिफाइनरी पर चर्चा

राजस्थान में इंट्रास्टेट हवाई सेवा और रिफाइनरी पर चर्चा

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने गुरुवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा से मुलाकात कर राज्य में प्रस्तावित रिफाइनरी-सह-पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की प्रगति और इन्ट्रास्टेट हवाई सेवा के विस्तार पर चर्चा की। राजे ने रिफाइनरी की महत्वाकांक्षी परियोजना की स्थापना का कार्य सितम्बर माह में शुरू करवाने के संबंध में प्रधान से विस्तार से विचार-विमर्श किया। उन्होंने गैस आपूर्ति संबंधी मामलों और रिफाइनरी-सह-पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में लगने वाले सहायक उद्योग धंधों की विस्तृत रूपरेखा पर भी चर्चा की।मुख्यमंत्री ने नागरिक उड्डयन मंत्री सिन्हा से राजस्थान के पर्यटन नगरों सवाई माधोपुर, किशनग़ढ (अजमेर), श्रीगंगानगर और जैसलमेर को इंट्रास्टेट हवाई सेवा से जो़डने के बारे में विमर्श किया। साथ ही, पिछले दिनों शुरू की गई कोटा-जयपुर इन्ट्रास्टेट हवाई सेवा का नई दिल्ली तक विस्तार करवाने का भी आग्रह किया।इन बैठकों में केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री श्री पीपी चौधरी, केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, राज्य की प्रमुख शासन सचिव पेट्रोलियम श्रीमती अपर्णा अरोरा, प्रमुख सचिव नागरिक उड्डयन श्री पीके गोयल, दिल्ली में प्रमुख आवासीय आयुक्त श्रीमती शुभ्रा सिंह तथा निदेशक नागरिक उड्डयन श्री केसरी सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture