Dakshin Bharat Rashtramat

माल्या मामले में और सबूत सौंपने के लिए ईडी और सीबीआई की टीम लंदन में

माल्या मामले में और सबूत सौंपने के लिए ईडी और सीबीआई की टीम लंदन में

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का एक संयुक्त दल भगो़डे शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर काम कर रहे ब्रिटिश अभियोजन से बात करने और उन्हें इस मामले में ताजा सबूत सौंपने के लिए लंदन में हैं। माल्या जांच दल में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोनों केन्द्रीय जांच एजेंसियों के भ्रमणकारी अधिकारी मुंबई में पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर आरोपपत्र भी सौंपेगे। अधिकारी ने कहा कि भारतीय जांचकर्ता क्राउन प्रोसीक्यूशन सर्विस (सीपीएस) के अधिकारियों को ईडी आरोपपत्र की सामग्री और सबूत के बारे में बताएंगे। कुछ अन्य कानूनी विषयों पर भी चर्चा होगी। सीपीएस भारत सरकार की ओर से अदालत में दलीलें देगी। अधिकारी ने कहा कि ईडी के कानूनी सलाहकार माल्या के खिलाफ लगे आरोपों, कुछ अन्य सबूतों, कुर्कियों और धन शोधन रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के तहत दायर आरोपपत्र में मौजूद अन्य कानूनी बिन्दुओं के बारे में विस्तृत रूप से बताएंगे।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture