नोएडा। गुुरुवार को त़डके एनसीआर में हुई मूसलाधार बारिश ने यातायात की रफ्तार को जाम कर दिया। नोएडा, ग्रेटर नोएडा के सभी इलाके यातायात जाम के चलते दोपहर तक पैक रहे। एसपी ट्रैफिक अनिल कुमार झा ने बताया कि सुबह हुई मूसलाधार बारिश के चलते नोएडा एक्सप्रेस-वे के हाजीपुर अंडरपास, डीएनडी कट, दलित प्रेरणा स्थल, खो़डा चौराहा, सेक्टर-६२ चौराहा सहित कई जगह पर पानी भर गया। उन्होंने बताया कि तेज हवा व बारिश के चलते फिल्म सिटी, डीएम चौराहा सहित कई जगह पर पे़ड उख़डकर स़डक पर गिर गए। एसपी ने बताया कि इसके चलते सुबह से ही जाम लगना शुरू हो गया।उन्होंने बताया कि इस जाम की एक अन्य वजह यह भी है कि कांव़ड यात्रा के चलते मेरठ, हापु़ड व गाजियाबाद की तरफ से आने वाले वाहन नोएडा के रास्ते दिल्ली जा रहे हैं। जलभराव व पे़ड के टूटने से रास्ता अवरुद्ध होने के बाद तीन जिलों का ट्रैफिक लोड ब़ढ जाने के चलते नोएडा में भयंकर जाम लग गया। बारिश की वजह से दिल्ली में भी जाम लगा था। जिसके कारण नोएडा के वाहन दिल्ली में नहीं घुस पा रहे थे। एसपी ने बताया कि सुबह कई स्कूलों की बसें भी खराब हो गई थी जिसकी वजह से भी इस समस्या में इजाफा हुआ। उन्होंने बताया कि जाम खुलवाने के लिए सुबह से ही ट्रैफिक व नागरिक पुलिस के जवान लगे हुए हैं। आज लगे जाम की वजह से लाखों लोग अपने कार्यालय नहीं पहुंच पाए। लोग जाम में तीन से चार घंटे तक फंसे रहे। जाम में फंसे लोगों ने मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक अपनी गुहार लगाई लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली। ट्रैफिक हेल्प लाइन व एफएम रेडियो पर भी लोगों ने फोन करके जाम खुलवाने की गुहार लगाई।इस जाम के चलते नोएडा व ग्रेटर नोएडा में स्थित फै्ट्रिरयों में काम करने वाले कर्मचारी व कंपनियों के मालिक अपने आफिस नहीं पहुंच पाए। जाम के चलते करो़डों रुपए के व्यापार का नुकसान होने का अंदेशा है।
बारिश के कारण नोएडा में लगा भयंकर जाम
बारिश के कारण नोएडा में लगा भयंकर जाम