जोधपुर। जेट एयरवेज की फ्लाइट के रनवे पर उतरने से कुछ मिनट पहले इसके इंजन से पक्षी टकरा गया और उसमें स्पार्किंग शुरू हो गई। इससे एयरपोर्ट और फ्लाइट में बैठे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार, जोधपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार दोपहर में जेट एयरवेज की फ्लाइट ९४१२ उतरनी थी। उसकी रनवे पर लैडिंग होने वाली थी, तभी आसमान में उसके इंजन से पक्षी टकरा गया। इसके इंजन में आग लग गई और चिंगारियां निकलने लगी। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को रनवे पर उतारने की बजाय हवा में वापस उ़डा लिया और एयरपोर्ट प्रशासन को स्थिति की जानकारी दी। पायलट ने करीब १५ मिनट तक फ्लाइट को एयरपोर्ट के ऊपर रखा। इधर, एयरपोर्ट प्रशासन ने आपात स्थिति से निपटने के प्रयास शुरू कर दिए। दमकल को रनवे के पास भेज दी। बाद में जब चिंगारी निकालना बंद हो गई तब बाद पायलट ने इसे रनवे पर सुरक्षित उतार लिया। जब ये फ्लाइट रनवे पर उतरी तो सबसे पहले यात्रियों को बाहर निकाला गया। यात्रियों के सुरक्षित बाहर आने तक वहां मौजूद यात्रियों के परिजनों और एयरपोर्ट स्टाफ की सांसे फूली रही। सब कुछ सामान्य होने के बाद राहत की सांस ली। इस फ्लाइट में १५० लोग थें जो मुंबई से आ रहे थे। सभी यात्री सुरक्षित है। एयरपोर्ट अथॉरिटी इस घटना की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अधिकांश यात्रियों को जोधपुर ही उतरना था। प्रारंभिक जांच में ये मामला बर्ड हिट का सामने आया है। उतरने से कुछ देर पहले पक्षी विमान के इंजन से टकराया और उसमें धुआं निकलने लग गया, लेकिन गनीमत रही कि यह आग ज्यादा फैली नहीं और अपने आप बुझ गई।
लैडिंग से पहले जेट एयरवेज की फ्लाइट में स्पार्किंग, पायलट ने यूं बचाई 150 जानें
लैडिंग से पहले जेट एयरवेज की फ्लाइट में स्पार्किंग, पायलट ने यूं बचाई 150 जानें