Dakshin Bharat Rashtramat

बिहार के सौर ऊर्जा के सभी प्रस्तावों को मंजूरी देने को तैयार : पीयूष

बिहार के सौर ऊर्जा के सभी प्रस्तावों को मंजूरी देने को तैयार : पीयूष

पटना। केंद्रीय बिजली, कोयला, खनन और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने देश में स्वच्छ ऊर्जा के विकल्पों को विस्तार देने की प्रतिबद्धता दुहराते हुए सोमवार को कहा कि बिहार सरकार राज्य में सौर ऊर्जा क्षेत्र का विकास करने के लिए जितने भी प्रस्ताव भेजेगी, केंद्र उसे मंजूरी देने को तैयार है। गोयल ने अपने मंत्रालय के तीन वर्ष की उपलब्धियों का विवरण देने के लिए यहां आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, सौर ऊर्जा क्षेत्र का विकास करने के लिए हमने सौर पार्क योजना शुरू की है। साथ ही सरकारी भवनों, कार्यालयों, विद्यालयों और अस्पतालों की छत पर सोलर रूफटॉप लगाने के लिए हम सब्सिडी भी दे रहे हैं। इसलिए, मैं चाहूंगा कि बिहार में इस क्षेत्र के विकास को और गति देने के लिए राज्य सरकार अधिक से अधिक प्रस्ताव भेजे, हम सभी प्रस्तावों को मंजूरी देने के लिए तैयार हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार घरों, कार्यालयों और औद्योगिक इकाइयों की छतों पर सौर ऊर्जा के रूफटॉप लगाने के साथ ही किसानों को बिजली की ऑफग्रेड देने के उद्देश्य से सौर पार्क स्थापित करने के जितने भी प्रस्ताव भेजेगी केंद्र सरकार उसे अवश्य मंजूरी देगी। उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार इस दिशा में दो कदम चलेगी तो केंद्र चार कदम आगे ब़ढने को तैयार है। उन्होंने कहा, मैं बिहार सरकार से दरख्वास्त करना चाहूंगा कि वह सौर ऊर्जा के क्षेत्र में और प्रस्ताव भेजें ताकि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर इस क्षेत्र के विकास को तेज गति प्रदान कर सके।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture