Dakshin Bharat Rashtramat

मोदी ने सीडीआरआई का निरीक्षण किया

मोदी ने सीडीआरआई का निरीक्षण किया

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को यहां केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई) का निरीक्षण किया तथा संस्थान में हो रहे शोध कार्यों में रुचि दिखाई। बाद में उन्होंने सीडीआरआई की ‘पास्ट, प्रजेंट एंड फ्यूचर‘ प्रदर्शनी को देखा तथा वैज्ञानिकों से संस्थान द्वारा किए गए शोध के बारे में जानकारी ली। संस्थान के शोध कार्यों के बारे में अपनी जिज्ञासा दिखाते हुए उन्होंने माइक्रोस्कोप से शोध कार्यों को देखा। उन्होंने कुछ वैज्ञानिकों से शोध के बारे में संक्षिप्त जानकारी भी ली।सीडीआरआई के अधिकारियों ने संस्थान द्वारा आ्ट्रिरयोपोरोसिस और मलेरिया के लिए विकसित की गई नई दवाओं के बारे में भी जानकारी दी। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने संस्थान परिसर में एक औषधि पौधा भी लगाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाइक भी मौजूद थे।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture