Dakshin Bharat Rashtramat

मीरा कुमार ने राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल किया

मीरा कुमार ने राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल किया

नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद की विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने कांग्रेस और विपक्ष के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया तथा कहा कि विचारधारा की उनकी ल़डाई प्रारंभ हो गई है। मीरा कुमार के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मौजूद थे। वह ३० जून को गुजरात में साबरमती आश्रम से अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। संसद भवन में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने के समय राकांपा नेता शरद पवार और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी समेत कई विपक्षी नेता मौजूद थे। सोनिया गांधी और कांग्रेस तथा विपक्ष के अन्य शीर्ष नेताओं ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा और उनके नामांकन का अनुमोदन किया। मीरा कुमार ने कहा, राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में मैंने अपना नामांकन पत्र भर दिया है। उन्होंने नामांकन पत्र भरने के बाद कहा, आज से हमारी विचारधारा की ल़डाई प्रारंभ हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपति पद का चुनाव विपक्ष के लिए उसूलों और विचार धारा की ल़डाई और वे इसे मिलकर ल़डेगें। सोनिया ने विपक्ष की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी श्रीमती मीरा कुमार द्वारा अपनी उम्मीदवारी का पर्चा भरे जाने के मौके पर कहा, हमारे लिए यह एक विचारधारा,उसूलों और सचाई की ल़डाई है और हम ल़डेंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने श्रीमती कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि समाज को बांटने वाली सोच के विपरीत वह राष्ट्रीय एकता के मूल्यों का प्रतीक हैं। विदेश यात्रा पर गए राहुल ने ट्वीट किया, ’’बांटने वाली विचारधारा के विपरीत वह उन मूल्यों का प्रतिनिधित्व करती हैं जो हमें एक राष्ट्र के रूप में जो़डते हैं। हमें श्रीमती मीरा कुमार को अपना उम्मीदवार बनाने पर गर्व है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture