Dakshin Bharat Rashtramat

90 लाख के पुराने नोट किए गए जब्त

90 लाख के पुराने नोट किए गए जब्त

चेन्नई। राजस्व खुफिया निदेशालय ने दुबई जा रहे ३८ वर्षीय एक व्यक्ति को रविवार को यहां हिरासत में ले लिया। उसके पास से १.४८ करो़ड रुपए मूल्य की सऊदी मुद्रा बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने एक खुफिया सूचना के आधार पर चेन्नई निवासी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। उसके ब्रीफकेस में सऊदी मुद्रा रियाल थी। इसी क्रम में रविवार को शहर के कोंयबेडु बस स्टैंड के समीप एक ओमनी बस से पुलिस ने ९० लाख रुपए के बंद हो चुके ५०० और १००० रुपए के पुराने नोट जब्त किए। इस संबंध में दो व्यक्तियों को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि ओमनी बस से पुराने ५०० रुपए और १००० रुपए के नोट ले जाए जा रहे हैं इसके बाद कोयंबेडु पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सर्वणन के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने रविवार की सुबह से कोयम्बेडु बस स्टैंड के निकट वाहनों की जांच शुरु की।पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि चेन्नई से कोयम्बटूर तक एक बस में सफर कर रहा दंपती अपने साथ एक बैग में पुराने नोटों को लेकर जा रहा है। उनसे पूछताछ के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली की वह एग्मोर से पैसे लेकर कोयम्बटूर पहुंचाने जा रहे थे। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह रुपए हवाला के जरिए दूसरे स्थान पर भेजने के लिए ले जाया जा रहा था या किसी और उद्देश्य से यह नकदी कोयंबटूर पहुंचाई जा रही थी।ज्ञातव्य है कि हाल के कुछ दिनों कं अंदर शहर में पुराने नोटों को पा जाने की घटनाओं में वृद्धि हो गई है। कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने शहर के एक कप़डा व्यापारी के घर से ४५ करो़ड रुपए के पुराने नोट जब्त किए थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अब विमुद्रीकरण हुए काफी महीने हो चुके हैं और इसलिए अवैध ढंग से पुराने ५०० और १००० रुपए के नोट रखने वाले लोग अब इन नोटों को ठिकाने में जुट गए हैं और यही कारण है कि इस प्रकार के नोट जब्त किए जा रहे हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार पुलिस का खुफिया विभाग इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर नजर रख रहा है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture