विपक्षी दलों के नेताओं को भोज देंगी सोनिया

विपक्षी दलों के नेताओं को भोज देंगी सोनिया

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों के नेताओं को शुक्रवार को दोपहर के भोज पर बुलाया है जिसमें राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के साझा उम्मीदवार के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि गांधी ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, समाजवादी पार्टी, द्रविड मुनेत्र कषगम तथा कुछ अन्य दलों के नेताओं को निजी तौर पर फोन करके आमंत्रित किया है। बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी, राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी के शामिल होने की उम्मीद है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दोबारा राष्ट्रपति बनाने की सलाह देने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसमें हिस्सा नहीं लेंगे। कुमार के स्थान पर जनता यू के वरिष्ठ नेता शरद यादव हिस्सा लेंगे। मुखर्जी का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए गांधी विपक्षी दलों के नेताओं से फोन पर और व्यक्तिगत तौर पर बातचीत कर रही हैं। नीतीश कुमार और ममता बनर्जी इस संबंध में गांधी से मुलाकात कर चुके हैं। विपक्षी दलों की कोशिश है कि राष्ट्रपति पद के लिए साझा उम्मीदवार उतारकर भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को क़डी टक्कर दी जाए। राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने पत्ते नहीं खोेले हैं।

About The Author: Dakshin Bharat