Dakshin Bharat Rashtramat

राष्ट्रीय भावना के अनुरूप चले ‘गुपकर गैंग’, नहीं तो डुबो देगी देश की जनता: शाह

राष्ट्रीय भावना के अनुरूप चले ‘गुपकर गैंग’, नहीं तो डुबो देगी देश की जनता: शाह
राष्ट्रीय भावना के अनुरूप चले ‘गुपकर गैंग’, नहीं तो डुबो देगी देश की जनता: शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) को ‘गुपकर गैंग’ नाम से संबोधित करते हुए जोरदार हमला बोला है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘गुपकर गैंग ग्लोबल हो रहा है! वे चाहते हैं कि विदेशी ताकतें जम्मू-कश्मीर में हस्तक्षेप करे।’

शाह ने आरोप लगाया, ‘गुपकर गैंग भारत के तिरंगे का भी अपमान करता है।’ उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व से सवाल किया, ‘क्या सोनियाजी और राहुलजी गुपकर गैंग की ऐसी चालों का समर्थन करते हैं? उन्हें भारत के लोगों को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।’

शाह ने कहा, ‘कांग्रेस और गुपकर गैंग जम्मू-कश्मीर को आतंक और अशांति के युग में वापस ले जाना चाहते हैं। वे दलितों, महिलाओं और आदिवासियों के अधिकारों को छीनना चाहते हैं जिन्हें हमने अनुच्छेद 370 को हटाकर सुनिश्चित किया है। यही कारण है कि उन्हें हर जगह लोगों द्वारा खारिज किया जा रहा है।’

शाह ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत का अभिन्न अंग रहा है, है और रहेगा। भारत के लोग अब हमारे राष्ट्रीय हित के खिलाफ अपवित्र ‘वैश्विक गठबंधन’ को बर्दाश्त नहीं करेंगे। गुपकर गैंग या तो राष्ट्रीय भावना के अनुरूप चले, नहीं तो देश की जनता उसे डुबो देगी।’

About The Author: Dakshin Bharat