Dakshin Bharat Rashtramat

बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद में यूपीपीएल-भाजपा-जीएसपी गठबंधन ने विश्वास मत हासिल किया

बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद में यूपीपीएल-भाजपा-जीएसपी गठबंधन ने विश्वास मत हासिल किया

कोकराझार/भाषा। बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) में यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल, भाजपा और गण सुरक्षा पार्टी ने बृहस्पतिवार को संयुक्त रूप से विश्वास मत हासिल किया। गौहाटी उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार यह प्रक्रिया संपन्न कराई गई।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यूपीपीएल, भाजपा और जीएसपी ने 40 सदस्यीय परिषद में संयुक्त रूप से 22 मत प्राप्त किए। वहीं, विपक्षी दल बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट को 16 मत मिले।

अधिकारी ने कहा कि सदन के अध्यक्ष कटीराम बोडो ने मतदान नहीं किया और यूपीपीएल अध्यक्ष प्रमोद बोडो दो सीटों पर विजयी हुए।

गौहाटी उच्च न्यायालय ने मंगलवार को यूपीपीएल-भाजपा-जीएसपी गठबंधन से चार दिन के भीतर बहुमत साबित करने को कहा था।

बीपीएफ अध्यक्ष हाग्रामा मोहिलारी की ओर से रिट याचिका दायर करने के बाद अदालत ने यह आदेश दिया था। मोहिलारी ने याचिका में गठबंधन को शपथ दिलाने को चुनौती दी थी।

चुनाव के बाद मोहिलारी की पार्टी 17 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन यूपीपीएल-भाजपा-जीएसपी गठबंधन को शपथ लेने के लिए न्योता दिया गया था।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture