Dakshin Bharat Rashtramat

पश्चिम बंगाल: राज्यपाल जगदीप धनखड़ का आरोप- राजभवन की हो रही ‘निगरानी’

पश्चिम बंगाल: राज्यपाल जगदीप धनखड़ का आरोप- राजभवन की हो रही ‘निगरानी’

कोलकाता/भाषा। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को आरोप लगाया कि राजभवन की निगरानी की जा रही है और इस कदम से ‘संस्था की शुचिता कम हो रही है’।

विभिन्न मुद्दों को लेकर बीते एक वर्ष में राज्य की तृणमूल कांग्रेस की सरकार के साथ चल रही खींचतान के बीच धनखड़ ने यह दावा किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में अराजकता का माहौल है।

धनखड़ ने प्रेस वार्ता में कहा, ‘मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि राजभवन निगरानी में है। इससे राजभवन की शुचिता कम होती है। मैं इसकी पवित्रता की रक्षा के लिए सब कुछ करूंगा।’

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture