Dakshin Bharat Rashtramat

देश की एकता-अखंडता के लिए हमेशा खड़ा है सिख, कोई नहीं चाहता खालिस्तान: अमरिंदर

देश की एकता-अखंडता के लिए हमेशा खड़ा है सिख, कोई नहीं चाहता खालिस्तान: अमरिंदर
देश की एकता-अखंडता के लिए हमेशा खड़ा है सिख, कोई नहीं चाहता खालिस्तान: अमरिंदर

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह

चंडीगढ़/भाषा। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को जोर दिया कि कोई भी सिखों के लिए अलग राज्य नहीं चाहता है। इसके साथ ही उन्होंने अकाल तख्त जत्थेदार के हालिया बयान को खारिज कर दिया कि अगर सरकार खालिस्तान की पेशकश करती है तो सिख समुदाय उसे स्वीकार कर लेगा।

अमरिंदर सिंह यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान खालिस्तान के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए सिंह ने कहा, ‘देश में रहने वाले सिख खुशहाल जीवन जी रहे हैं। वे क्यों खालिस्तान चाहेंगे? कोई यह नहीं चाहता और मैं भी यह नहीं चाहता।’

उन्होंने कहा कि हर सिख हमेशा देश की एकता और अखंडता के लिए खड़ा रहा है। अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘क्या आप जानते हैं कि हमारे यहां कितने सिख सैनिक हैं? वे देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देते हैं। हम अपने देश के लिए लड़ते हैं और यह हमारा देश है।’

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture