Dakshin Bharat Rashtramat

मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना को दी शिकस्त

मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना को दी शिकस्त
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना को दी शिकस्त

भोपाल/भाषा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमण संबंधी उनकी जांच रिपोर्ट नकारात्मक आई है।

61 वर्षीय चौहान के 25 जुलाई को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उन्हें पांच अगस्त को निजी अस्पताल से छुट्टी मिली थी और उसके बाद वे घर पर ही पृथकवास में थे।

चौहान ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘मेरी कोविड-19 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर मैं कल तक पृथकवास में रहूंगा। मैं डॉक्टरों, नर्सों और पूरी टीम को हृदय से धन्यवाद देता हूं। आप सभी शुभचिंतकों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना की, इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।’

चौहान तीन अगस्त को कोरोना वायरस परीक्षण में फिर से संक्रमित मिले थे। हालांकि उनका इलाज कर रहे चिरायु अस्पताल ने कहा था कि मुख्यमंत्री को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के दिशानिर्देश के तहत छुट्टी दी जा रही है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture