Dakshin Bharat Rashtramat

उप्र: आजमगढ़ में दलित उत्पीड़न के खिलाफ कार्रवाई, मायावती ने की सीएम योगी की तारीफ

उप्र: आजमगढ़ में दलित उत्पीड़न के खिलाफ कार्रवाई, मायावती ने की सीएम योगी की तारीफ

लखनऊ/भाषा। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने आजमगढ़ में दलित युवती के कथित उत्पीड़न के मामले में कार्रवाई के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की।

मायावती ने ट्वीट किया कि आजमगढ़, कानपुर या उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में दलित या अन्य किसी भी जाति एवं धर्म की बहन-बेटी के उत्पीड़न का मामला हो, उसकी जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘इसके दोषी किसी भी धर्म या जाति के हों, वे किसी भी पार्टी के बड़े से बड़े नेता हों या कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों, उनके विरुद्ध तुरंत एवं सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। बसपा का यह कहना है और उसकी यही सलाह भी है।’

उन्होंने कहा, ‘खासकर अभी हाल में आजमगढ़ में दलित बेटी के साथ उत्पीड़न के मामले में कार्रवाई को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री देर आए पर दुरुस्त आए। यह अच्छी बात है। बहन-बेटियों के मामले में कार्रवाई आगे भी तुरंत एवं समय से होनी चाहिए।’

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture