Dakshin Bharat Rashtramat

बिहार: विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस ने बदला उम्मीदवार, तारिक अनवर की जगह अब इन पर दांव

बिहार: विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस ने बदला उम्मीदवार, तारिक अनवर की जगह अब इन पर दांव

नई दिल्ली/भाषा। बिहार विधान परिषद की रिक्त नौ सीटों में से एक पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को अपना उम्मीदवार बदलते हुए समीर सिंह के नाम घोषणा की।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष समीर सिंह को पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर के स्थान पर उम्मीदवार बनाया गया है।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि अनवर का नाम बिहार की मतदाता सूची में नहीं होने की वजह से नियमों को देखते हुए उम्मीदवार बदलना पड़ा। बिहार की कटिहार लोकसभा सीट से कई बार सांसद रहे अनवर दिल्ली के मतदाता हैं।

कांग्रेस के साथ महागठबंधन में शामिल राजद ने इस चुनाव में अपने तीन उम्मीदवारों को उतारा है। बिहार में सत्ताधारी राजग में शामिल जदयू और भाजपा इस चुनाव के लिए क्रमश: तीन और दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी हैं।

बिहार विधान परिषद की रिक्त नौ सीटों के द्विवार्षिक चुनाव के लिए आगामी नौ जुलाई को मतदान होना है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture