Dakshin Bharat Rashtramat

चिकित्सा अधिकारी से दुर्व्यवहार करने के आरोप में एआईएमआईएम विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

चिकित्सा अधिकारी से दुर्व्यवहार करने के आरोप में एआईएमआईएम विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

नासिक/भाषा। मालेगांव के सरकारी अस्पताल के एक चिकित्सा अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के विधायक मौलाना मुफ्ती मोहम्मद और उनके समर्थकों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार रात को हुई। एक अधिकारी ने बताया, ‘मालेगांव सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक बुधवार रात करीब आठ बजे अपने समर्थकों के साथ अस्पताल आए और कर्मचारियों से गाली-गलौज शुरू कर दी। वह चिकित्सा अधिकारी डॉ. किशोर डांगे के कार्यालय में घुस गए और उन पर चिल्लाना शुरू कर दिया।’

उन्होंने बताया, ‘विधायक और उनके कुछ समर्थकों ने डॉ. डांगे को धमकाया तथा उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद अस्पताल के अन्य डॉक्टरों, नर्सों, वार्ड कर्मियों तथा अन्य कर्मचारियों ने काम रोक दिया और धरना दिया।’

पुलिस ने बताया कि घटना पर कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद ही उन्होंने अपना प्रदर्शन वापस लिया। बाद में डॉ. डांगे ने मालेगांव सेंट्रल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने कहा कि इस शिकायत के आधार पर विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture