Dakshin Bharat Rashtramat

महाराष्ट्र: विधान परिषद चुनाव में उद्धव ठाकरे और आठ अन्य निर्विरोध निर्वाचित

महाराष्ट्र: विधान परिषद चुनाव में उद्धव ठाकरे और आठ अन्य निर्विरोध निर्वाचित

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

मुंबई/भाषा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और आठ अन्य उम्मीदवारों को बृहस्पतिवार को राज्य विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

उद्धव ठाकरे के अलावा विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरे (शिवसेना), रणजीत सिंह मोहिते पाटिल, गोपीचंद पाडलकर, प्रवीण दटके और रमेश कराड (सभी भाजपा) को भी निर्वाचित घोषित किया गया है। निर्वाचित होने वाले उम्मीदवारों में राकांपा के शशिकांत शिंदे और अमोल मितकरी तथा कांग्रेस के राजेश राठौड़ शामिल हैं।

ये सभी उम्मीदवार विधान परिषद की उन नौ सीटों के लिए मैदान में थे जो 24 अप्रैल को खाली हुई थीं। एक अधिकारी ने कहा, ‘वे सभी निर्विरोध चुने गए।’

उन्होंने बताया कि नामांकन वापस लेने की समय सीमा दोपहर तीन बजे समाप्त हो जाने के बाद परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित किए गए। इस चुनाव के साथ 59 वर्षीय ठाकरे पहली बार विधायक बने हैं। वे शिवसेना के अध्यक्ष भी हैं।

उन्होंने पिछले साल 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और उन्हें 27 मई से पहले विधानमंडल के दोनों सदनों में से किसी एक का सदस्य बनना जरूरी था।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture