Dakshin Bharat Rashtramat

कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया

कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया

नई दिल्ली/भाषा। मध्य प्रदेश में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। सिंधिया भाजपा मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए।

नड्डा ने सिंधिया को पार्टी की सदस्यता दिलाई। भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने संवाददाताओं से कहा, आज हम सबके लिए बहुत खुशी का विषय है और आज मैं हमारी वरिष्ठतम नेता दिवंगत राजमाता सिंधियाजी को याद कर रहा हूं। भारतीय जनसंघ और भाजपा दोनों पार्टी की स्थापना से लेकर विचारधारा को बढ़ाने में एक बहुत बड़ा योगदान रहा है।

उन्होंने कहा, ‘ज्योतिरादित्यजी आज अपने परिवार में शामिल हो रहे हैं, मैं इनका स्वागत करता हूं और हार्दिक अभिनंदन भी करता हूं।’ सिंधिया ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उनके साथ ही 22 कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। इससे प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली 15 महीने पुरानी कांग्रेस सरकार गिरने के कगार पर पहुंच गई है।

मंगलवार की सुबह जब देश होली मना रहा था, तभी सिंधिया ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की।

इससे पहले, मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी के साथ सिंधिया की बैठक लगभग एक घंटे तक चली। इसके बाद सिंधिया ने ट्विटर पर अपना इस्तीफा पोस्ट किया था। सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते सिंधिया को निष्कासित किया गया है।

राज्यसभा चुनाव के लिए बनाया उम्मीदवार
भाजपा में आने के कुछ घंटे बाद ही पार्टी की ओर से सिंधिया को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया। भाजपा की ओर से जारी सूची के अनुसार, सिंधिया मध्य प्रदेश से उम्मीदवार बनाए गए हैं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture