नई दिल्ली/दक्षिण भारत। राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही सीसीटीवी कैमरों का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है। सत्ता में आने से पहले सीसीटीवी सहित कई लुभावने वादे कर चुके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जनता सोशल मीडिया पर तीखे सवाल पूछ रही है।
एक वायरल वीडियो में केजरीवाल द्वारा सीसीटीवी कैमरों के वादे को लेकर सवाल उठाया गया है। वीडियो के पहले दृश्य में समाचार चैनल का एंकर सीएम केजरीवाल से सवाल करता है- क्या आपने 15 लाख कैमरे लगाने का वादा किया था?
इस पर केजरीवाल कहते हैं- कभी नहीं, हमने कहा कि दिल्ली में जितने कैमरों की जरूरत होगी, लगाएंगे; और लगाने शुरू कर दिए।
इसके बाद एंकर 15 लाख के आंकड़े को लेकर सवाल करता है तो केजरीवाल इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहरा देते हैं।
वीडियो के दूसरे दृश्य में केजरीवाल का पुराना बयान दिखाया जाता है जो उन्होंने सत्ता में आने से पहले दिया था। उसमें केजरीवाल यह घोषणा करते दिखते हैं कि पूरी दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी 10 से 15 लाख कैमरे लगाएगी। कोई अगर कुछ गड़बड़ करेगा तो उसे पता है कि मेरी रिकॉर्डिंग हो रही है.. मैं पकड़ा जाऊंगा। इसके बाद केजरीवाल फिर 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने का वादा करते हैं।
फेसबुक पर वायरल हो रहे इस वीडियो को एक हजार से ज्यादा यूजर्स शेयर कर चुके हैं। वहीं, बड़ी संख्या में कमेंट भी किए जा रहे हैं।