Dakshin Bharat Rashtramat

सीएए के समर्थन में नड्डा ने कोलकाता में भाजपा की रैली निकाली

सीएए के समर्थन में नड्डा ने कोलकाता में भाजपा की रैली निकाली

नड्डा के नेतृत्व में भाजपा की रैली में उमड़ी भीड़

कोलकाता/भाषा। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में सोमवार को यहां एक विशाल रैली शुरू की।

नड्डा के साथ पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी थे। मार्च मध्य कोलकाता के हिंद सिनेमा से शुरू हुआ और श्याम बाजार में संपन्न होगा।

सीएए का मुद्दा बंगाल की राजनीति में एक बड़ा ज्वलंत विषय बना हुआ है। मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि इसे राज्य में लागू नहीं किया जाएगा।

सीएए और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी क्रियान्वयन के खिलाफ राज्य में 13 से 17 दिसंबर के दौरान हिंसक प्रदर्शन और आगजनी हुई है।

About The Author: Dakshin Bharat