Dakshin Bharat Rashtramat

कांग्रेस को झटका, उर्मिला मातोंडकर ने दिया इस्तीफा

कांग्रेस को झटका, उर्मिला मातोंडकर ने दिया इस्तीफा

उर्मिला मातोंडकर

मुंबई/भाषा। अभिनेत्री से नेता बनीं उर्मिला मातोंडकर ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वे इस साल मार्च में कांग्रेस में शामिल हुई थीं। उर्मिला ने ‘पार्टी के भीतर की तुच्छ राजनीति’ को कांग्रेस छोड़ने की वजह बताई।

उन्होंने कहा, मेरी राजनीतिक और सामाजिक संवेदनाएं इस बात की इजाजत नहीं देतीं कि मुंबई कांग्रेस में किसी बड़े लक्ष्य पर काम करने की जगह निहित स्वार्थी तत्व उनका इस्तेमाल पार्टी में अंदरूनी गुटबाजी से निपटने के लिए करें।

बता दें कि इस साल जुलाई में भी उर्मिला और कांग्रेस नेताओं के मतभेद खुलकर सामने आए थे। उसके बाद चर्चा होने लगी थी कि वे कांग्रेस छोड़ सकती हैं। लोकसभा चुनाव में मुंबई-उत्तर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहीं उर्मिला मातोंडकर एक पत्र को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से खफा हैं।

पत्र में उन्होंने लोकसभा चुनाव में हार के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया था। यह गोपनीय पत्र सामने आने के बाद उर्मिला काफी नाराज बताई जा रही थीं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture